मुख्य समाचार
खबर का असर – निष्क्रिय हैंडपंप हुआ चालू , कुंभकरणीय निद्रा से जागे नगर के प्रहरी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 बस स्टैंड जिला सहकारी बैंक के पास कई दिनों से खराब हैंडपंप नगर पंचायत प्रहरी के कुंभकरणीय निद्रा से जागने से नगर पंचायत के पहल पर खराब हैंडपंप,समाचार पत्रों की सुर्खियां बनने पर हो सका चालू l
ज्ञात कराना है कि हैंडपंप खराब की शिकायत नगर पंचायत को कई बार किया गया था परंतु नगर पंचायत द्वारा इसकी सुध नहीं ली गई जिसका संज्ञान सोन प्रभात मीडिया को कराया गया, खबर को प्रकाश में लाया गया। जिसके कारण आज हैंडपंप से पानी पीते राहगीर देखे गए l
पिछली खबर यहां –
चिलचिलाती धूप में खराब हैंडपंप का सुध नगर पंचायत ले और पीने की पानी की मुकम्मल व्यवस्था नगर में सुलभ जनहित में कराए l
- सोनभद्र संबंधित खबर – वीडियो