हरपुरा ग्राम में मानक को ताक पर रखकर कछुए की चाल बन रही सड़क, आक्रोश।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विंढमगंज थाना अंतर्गत ग्राम हरपुरा से कनहर नदी तक सड़क घटिया सोलिंग डालकर कहीं 1 इंच तो कहीं 2 इंच सोलिंग डालकर मनमाना घटिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है।

सूत्रों की माने तो ग्राम के मुखिया ही बालू से लेकर सोलिंग तक सड़क निर्माण सहित अन्य जनकल्याणकारी कार्यों में विशेष दिलचस्पी ले रहे जिसके कारण मानक की अनदेखी की जा रही है, सड़क में प्रयुक्त लाखों रुपए के ईट का खड़ंजा मनमाने का भेंट चढ़ गया है और बारिश होने के बाद पानी के कटाव से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो जाएगा।

जनहित में सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण हो और सड़क में प्रयुक्त ईट का प्रयोग ईमानदारी से जनहित में करने की स्थानीय ग्रामीणों ने मांग किया है।