टाटा मैजिक व बोलेरो की टक्कर में 4 घायल।

डाला – सोनभद्र/ संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र हाथीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुद्धी मार्ग पर गरदरवा मोड़ के पास टाटा मैजिक व बोलेरो की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो व मैजिक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर हाथीनाला पुलिस ने पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए दुद्धी सामुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया हाथीनाला थाना अध्यक्ष रविंदर प्रसाद ने बताया कि आज सोमवार दोपहर लगभग दो बजे बोलोरो दुद्धी की ओर जा रही थी कि गढ़दरवा मोड पर पहुंचते ही सामने से आ रही टाटा मैजिक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक मैजिक सवार (35) वर्षीय अर्जुन कुमार गुप्ता पुत्र राजेश्वर निवासी कनकपुर थाना रमुना गढ़वा झारखंड, रामजन्म (35) वर्ष, राम लखन (45) वर्षीय पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम बहेरा डोल हाथीनाला समेत बोलेरो चालक रोहित पटेल (22) वर्ष पुत्र स्वर्गीय सदानंद पटेल निवासी बीडर दुद्धी घायल हो गए। पुलिस की मदद से सभी घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। परिजनों को सूचना देने के बाद घटना में शामिल वाहनों को सड़क किनारे करा कर यातायात बहाल कराया गया