स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी एवं संरक्षक सेराज खान को मिस एंड मिसेज के कार्यक्रम में इंटरनेशनल होटल में शील्ड देकर किया गया सम्मान।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत वार्ड नंबर 10 रामनगर दुद्धी सोनभद्र में आयोजित मिस एंड मिसेज कैटवॉक प्रतियोगिता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माधुरी देवी जायसवाल, व तारा देवी जयसवाल की मौजूदगी में स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के अध्यक्ष संवाददाता जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी एवं सम्पादक संरक्षक सेराज खान को मिसेज इंडिया 2019 रूबी राय एवं कार्यक्रम के आयोजक मिसेज वाराणसी रितु सोनी द्वारा शील्ड देकर सम्मान किया गया।
स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि 21वीं सदी में कदम मिलाकर देश के साथ आगे बढ़ने वाली महिलाओं के लिए एक बड़ा मंच आंतरिक एवं वाह्य सुंदरता को निखारने का और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का मंच दुद्धी जैसे अति पिछड़े आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिता से मॉडल के क्षेत्र में कार्य करने वाले महिलाओं को एक बड़ा मंच दिया गया है, जिससे वह इस क्षेत्र में भी सुनहरा अवसर तलाश सके।
दुद्धी के धरती से रितु सोनी ने मिसेज वाराणसी का खिताब जीतकर दुद्धी का मान बढ़ाया हैं, जो दुद्धी के लिए गर्व की बात है , आयोजन कर्ता को एवं प्रतिभाग करने वाले महिलाओं / लड़कियों को ढेर सारी शुभकामनाएं ज्ञापित किया l