होली के दो दिन पूर्व अपहृत बालक अनुराग का तालाब में मिला शव,परिजनों में मचा कोहराम

मीरजापुर/सोनभद्र की क्राइम ब्रांच व घोरावल की पुलिस टीम ने अपहृत 9 वर्षीय बालक अनुराग पाल पुत्र मंगल पाल का शव शुक्रवार की रात बरामद कर लिया। अपहरण करने के बाद बालक की हत्या कर शव को चुनार कोतवाली के बगहां गांव स्थित तालाब में फेंक दिया गया था।सोनभद्र जनपद के घोरावल क्षेत्र के पेढ़ गांव निवासी बालक का विगत 5 मार्च को अपहरण किया गया था। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। छानबीन के दौरान सोनभद्र पुलिस को चुनार कोतवाली अंतर्गत बगहां गांव के तालाब के पास बालक की हत्या कर शव फेंके जाने की जानकारी मिली।इस पर पुलिस टीम आरोपितों को लेकर बगहां तालाब पहुंची। आरोपितों की निशानदेही पर तालाब से शव को निकाल कर पुलिस अपने साथ ले गई।
बालक का अपहरण सोनभद्र जनपद के घोरावल से उस वक्त किया गया था जब वह अपने घर के पास खेल रहा था। बालक की तलाश के लिए सोनभद्र पुलिस की टीम गठित की गई थी। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी।