महापौर इस्तीफा दें। – ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात
बिजली फ्री,पानी फ्री,बाजार बैठकी बंद, नगर निगम कर्मचारियों को नियमित करने का वादा, स्वास्थ्य केंद्रों को अच्छा बनाने का वादा!! यही सब कारण थे लोगों ने इन्हे बिजयी बनाया ,और इस शहर की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी के महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के हाथ में सौप दी, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्ञानेद्र सिंह ज्ञानू का!! अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया, मीठा जल योजना खटाई में पड़ी है, गरीब ठेले वालों से जबरदस्ती उगाही की जा रही है!! नगर निगम अस्थाई कर्मचारियों को अभी तक नियमित नही किया गया है, जिसके कारण आम जनता में आक्रोश है!! नालियों की सफाई हो या आवारा पशुओं को रोकने की कवायद,केवल झूठे वादे साबित हुए है!! आम जन खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, यदि आम आदमी पार्टी की महापौर अपने वादे पूरे नहीं करती है , कांग्रेस इनके विरुद्ध सड़कों पर उतरेगी!!
