gtag('config', 'UA-178504858-1'); कोन पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 07 नफर जुआरियों को किया गया गिरफ्तार, मौके से कुल 25920 रुपये भी बरामद - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

कोन पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 07 नफर जुआरियों को किया गया गिरफ्तार, मौके से कुल 25920 रुपये भी बरामद

सोनभद्र,-सोनप्रभात,-वेदव्यास सिंह मौर्य/आशीष गुप्ता


डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधिक्षक के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल नेतृत्व में अपराध औऱ अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 31.10.202 को थाना कोन पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत मिंकू जायसवाल के मकान के पीछे बहद ग्राम कस्बा कोन में जुआ खेलने की सूचना मिली जिसपर प्रभारी निरीक्षक कोन मय हमराह दबिस दिया गया तो मौके से कुल 07 नफर जुआरियों 1- अशोक यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी चन्दनी थाना खरौधी, जनपद गढवा, झारखण्ड, 02. जितेन्द्र कुमार पुत्र मुद्रिका उरांव, निवासी परशवान, थाना खरौंधी, जनपद गढ़वा झारखण्ड, 03. अरुण कुमार पुत्र सरजू प्रसाद, निवासी कस्बा कोन, थाना कोन, जनपद सोनभद्र, 04. साजन कुमार पुत्र झगड़ू, निवासी रामगढ़ थाना कोन जनपद सोनभद्र, 05. अखिलेश कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी डेमोखाड़ी, थाना कोन जनपद सोनभद्र, 06. अजय पासवान पुत्र मनदीप पासवान, निवासी हुसरू, थाना खरौंधी, जनपद गढ़वा, झारखण्ड, 07. सत्यनारायण यादव पुत्र रामेश्वर यादव, निवासी चन्दनी खरौंधी, थाना खरौंधी, जनपद गढ़वा, झारखण्ड को गिरफ्तार किया व मालफड़ से 21580 रूपये तथा जामा तलाशी से 4340 रूपये ( कुल 25920 रुपये) बरामद किया गया । उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अं0सं0 115/2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कर आवश्यक कार्रवाई की गयी ।

बरामदगी का विवरण-

  1. मालफड़ मे 21580 रुपये एवं जामा तलाशी मे 4340 रुपये ( कुल 25920 रुपये ) ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
  2. उ0नि0 उमेश राय, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
  3. हे0का0 अजमल सुल्तान, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
  4. हे0का0 जितेन्द्र यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
  5. हे0का0 रमेश चन्द्र यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
  6. का सचिन यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
  7. का0 प्रद्युमन राय, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
  8. का0 योगेन्द्र यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close