भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यसमिति चोपन की बैठक की सम्पन्न।

डाला – सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
चोपन सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यसमिति चोपन की बैठक एवं कार्यशाला चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में मैरिज हॉल चोपन बैरियर पर संपन्न हुआ बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम लखन सिंह जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया ।

बैठक में चोपन मंडल के समस्त कार्य समिति सदस्य शक्ति केंद्र प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रभारी ,बूथ अध्यक्ष एवं मंडल में निवास करने वाले सभी मोर्चा ,प्रकोष्ठ एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित हुए । बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में पुनः भारतीय जनता पार्टी को विजई बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश के योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना ,सौभाग्य विद्युतीकरण, वैश्विक महामारी करोना के दौरान निशुल्क राशन वितरण हर घर नल योजना इत्यादि को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लग जाएं साथ ही सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि अपने अपने बूथ पर जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें प्रेरित कर वैक्सीन लगवाएं साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा में विजय प्राप्त करने के लिए बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्र एवं मंडल के सभी पदाधिकारियों की समीक्षा कर सक्रिय लोगों को जिम्मेदारी दिया जाए ।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बैठक में बताए गए सभी विषयों का पालन करना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है ।

बैठक का संचालन मंडल महामंत्री विकास चौबे ने किया बैठक में प्रमुख रूप से जिला कार्यसमिति सदस्य दिव्य विकास सिंह, राजेश अग्रहरी ,डॉ सतेंद्र आर्य सुरेन्द्र मौर्य ,सत्य प्रकाश तिवारी ,महेंद्र केसरी, मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, बृजेश पांडे, संदीप पांडे, मंडल महामंत्री कालीचरण खरवार, मंडल मंत्री बृजेश पांडे ,हिमांशु प्रियदर्शी ,कामेश्वर विश्वकर्मा ,सत्यदेव पांडे, राजू बैसवार, मंडल कोषाध्यक्ष धर्मेश जैन, मंडल आईटी प्रमुख सोनू मोदनवाल, सभासद सोनी रावत दुलारी देवी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
