gtag('config', 'UA-178504858-1'); बभनी हत्याकांड का पुलिस की टीम द्वारा किया गया खुलासा, मामला बभनी क्षेत्र के सड़क टोला में हुए हत्याकांड का। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

बभनी हत्याकांड का पुलिस की टीम द्वारा किया गया खुलासा, मामला बभनी क्षेत्र के सड़क टोला में हुए हत्याकांड का।

बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार – सोन प्रभात

  • पुलिस ने किया दम्पतीयो की हत्या का सफल अनावरण।
  • हमले में घायल पति ने भी इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम।
  • पुलिस ने हमले में दो अभियुक्तों को फावड़े के साथ किया गिरफ्तार

बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी का सड़क टोला में जिस प्रकार से दंपती पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें पत्नी की मौके पर मौत हो गई थी। यह पूरा मामला दिनांक 02.08.2021 का है जहां बभनी थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली की बीती रात्रि में बभनी के सड़क टोला निवासी शिव कुमार खरवार व उसकी पत्नी हिरमनिया पर फावड़े से जानलेवा हमला किया गया है जिसमे पत्नि की मौके पर मौत हो गई।

जिस सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना मुकदमा अपराध संख्या-75/2021 धारा 302 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया साथ ही उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) डॉ.राजीव कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राम आशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण में टीम गठित कर सम्बन्धित को विशेष निर्देश दिए गए।

जिसके क्रम में उक्त टीम पतारसी सुरागरसी में मामूर होकर क्षेत्र में मौजूद थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण आसनडीह पुलिया के पास छत्तीसगढ़ भागने के फिराक में खड़े हैं, जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर टीम द्वारा मुखबिर खास को साथ लेकर आसनडीह पुलिया के पास पहुंचा गया, तभी मुखबीर द्वारा दूर से इशारा करते हुए दिखाया गया कि साहब वो दोनों व्यक्ति जो खड़े हैं, वहीं इस मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगण हैं। मुखबीर खास के हट-बढ़ जाने के बाद पुलिस टीम को पास आता देखकर दोनों अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, किन्तु पुलिस टीम द्वारा एकबारगी घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर भागने का प्रयास कर रहे दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया तथा उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत है।

विवरण पूछताछ- :

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि शिवकुमार के जानवरों द्वारा अभियुक्त इंद्रदेव के खेत की फसल को चर लेने की बात को लेकर कई बार दोनों पक्षों के बीच अक्सर आपस में विवाद होता रहता था। इसी बात से तंग आकर अभियुक्त इद्रदेव द्वारा अपने छोटे भाई बलदेव के साथ मिलकर शिवकुमार का काम तमाम करने का इरादा बना लिया व दिनांक 01/02 अगस्त 2021 की रात्रि में शिवकुमार खरवार व उसकी पत्नी हीरामनी पर घर में सोते समय फावड़े से जान से मारने की नियत से हमला किया गया था जिसमें हीरामनी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि शिवकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. इन्द्र देव गोंड पुत्र हीरा सिंह गोंड निवासी ग्राम बभनी सड़क टोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र। 2. बलदेव गोंड पुत्र हीरा सिंह गोड निवासी ग्राम बभनी सड़क टोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र।

विवरण बरामदगी

1- आला कत्ल फावड़ा

पुलिस टीम का विवरण

  1. नि. अजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बभनी सोनभद्र।
  2. नि0 श्याम बहादुर यादव प्रभारी स्वाट सोनभद्र मय टीम।
  3. उ0नि0 देवेन्द्र प्रताप सिंह थाना बभनी सोनभद्र 4. उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी SOG सोनभद्र, मय टीम।
  4. उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सोनभद्र मय टीम 6. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना बभनी सोनभद्र ।
  5. हे०का०चा0 संजय यादव थाना बभनी सोनभद्र ।
  6. का विनोद कुमार थाना बभनी सोनभद्र । 9. रि0का0 रोहित कुमार थाना बभनी सोनभद्र।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अज्ञात हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close