पुलिस चौकी डाला परिसर में 75 वां स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से मनाया गया। सोनभद्र के विभिन्न जगहों से जुड़ी तस्वीर।

डाला – सोनभद्र/ अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।- स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में 75 वां स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से मनाया गया।डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया सभी क्षेत्रवासियों को सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी कहा कि आज का दिन आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करने का है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि कितने कठिन परिश्रमों तथा हजारों सपूतों के बलिदान के बाद यह 15 अगस्त 1947को आजादी हमें मिली है यह दिन सभी भारतीयों के रंगों में जोश उमंग भर देता है।

हमें अपने महत्वपूर्ण समय में से कुछ समय निकाल कर अपने छोटे बच्चों को उन महान क्रांतिकारीयों व बलिदान देने वाले महापुरुषों के बारे में बताना चाहिए जिससे वह भी अपने इतिहास को जाने।इस मौके पर सम्मानित व्यापारी और पुलिस स्टाफ आदि लोग उपस्थित रहे।

बभनी के शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण की तस्वीरें –

पंचायत भवन समेत कई जगहों पर मनाया गया उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस।

