gtag('config', 'UA-178504858-1'); जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पहल पर अध्यापकों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा निजी सहयोग से अन्न उपलब्ध कराया गया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पहल पर अध्यापकों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा निजी सहयोग से अन्न उपलब्ध कराया गया।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
दुद्धी/सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी ब्लॉक संसाधन केंद्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के पहल पर और पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश मोहन , चौधरी श्याम बिहारी,नीरज कुमार, अविनाश गुप्ता आदि कई अध्यापकों के निजी सहयोग से कोरोंना नामक बीमारी के इस महामारी में अध्यापकों द्वारा एवं निजी विद्यालयों द्वारा जिसमें मान्यता प्राप्त विद्यालय जेम्स पब्लिक स्कूल दुद्धी द्वारा 50 पैकेट सेंट मैरी पब्लिक स्कूल, रेलवे स्टेशन रोड दुद्धी द्वारा 35 पैकेट एवं डीएलसी पब्लिक स्कूल अमवार रोड दुद्धी द्वारा 20 पैकेट बीआरसी दुद्धी को खाद्यान्न का पैकेट उपलब्ध कराया गया।

सरकारी सेवारत अध्यापकों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के निजी सहयोग से 165 पैकेट खाद्यान्न उप जिलाधिकारी महोदय तहसीलदार महोदय दुद्धी को उपलब्ध कराया गया। जिससे गरीब भूखे असहाय लोगों का भरण पोषण किया जा सके। मानवीय संवेदना का इससे अच्छा उदाहरण और क्या हो सकता है कि मनुष्य विपदा की घड़ी में मनुष्य के काम आए।
सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया ,

सर्वे भद्राणि पश्यंतु ,मां कश्चित् दु :ख भाग भवेत् ।

को सही मायने में फरिश्ते की भूमिका बन अध्यापको के मानवीय सहयोग से तमाम गरीबों का भला जिसमें 5 किग्रा चावल 5 किग्रा आटा 500 मिली लीटर तेल मसाला नमक आदि सामानों का सहयोग 165 लोगों का किया गया। जिसकी प्रबुद्ध जनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close