मुख्य समाचार
बसपा के विधानसभा अध्यक्ष पुनः अनिल कुमार मौर्य व कोषाध्यक्ष बने राजू गुप्ता कार्यकर्ताओं में हर्ष।

दुद्धी – सोनभद्र/ जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विधानसभा अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कमलेश गोंड द्वारा दुद्धी विधानसभा कमेटी की नई घोषणा की गई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी अनिल मौर्य, विधानसभा उपाध्यक्ष विरझन राम पनिका, महासचिव महेंद्र सेन, विधानसभा कोषाध्यक्ष राजू कुमार गुप्त, एवं विधानसभा सचिव रामविचार गौतम, राम कुमार गुप्ता, मोहम्मद वैस, श्याम नारायण दुबे जी को जिम्मेदारी दी गई है।

साथ हीं विधानसभा बी बीएफ सरोज कुमारी एडवोकेट , एवं वामसेफ राजेश जी को जिम्मेदारी दी गई, सभी लोगों को फिर से विधानसभा दुद्धी संगठित करने की जिम्मेदारी दी गई है जिससे आने वाला लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ा जा सकते हैं।