दुद्धी – विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर विशाल आदिवासी सम्मेलन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर विशाल बनवासी सम्मेलन का आयोजन तहसील प्रांगण दुद्धी में दिनांक 9 अगस्त 2022 को दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया गया है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय रामदुलार सिंह गौड़ होंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आदिवासी संस्कृति सभ्यताओं से रूबरू क्षेत्रवासी होंगे कार्यक्रम का संयोजन आदिवासी विकास मंच, दुद्धी ग्राम विकास समिति, वन अधिकार मंच गोड़वाना सांस्कृतिक सेवा विकास संस्थान, सहभागी शिक्षण केंद्र लखनऊ, वनांचल जिला बनाओ मंच , द्वारा किया गया है संयोजक मंडल ने बड़ी संख्या में पहुंचकर विश्व आदिवासी दिवस पर मंचासीन विशिष्ट जनों का उद्बोधन सुनने एवं आदिवासियों के त्याग एवं बलिदान की गाथा को सुनने की अपील किया है।