दुद्धी – ब्रह्म बाबा के पूजन – अर्चन उपरान्त रामलीला नाट्य मंडली के पात्रों का अभिनय प्रशिक्षण आज से शुरू।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- 20 सितंबर 2022 से रामलीला होगा आरम्भ।
दुद्धी सोनभद्र श्री रामलीला नाट्य मंडली के मैनेजर कमलेश कुमार कमल के नेतृत्व में ब्रह्म बाबा देव वृक्ष पीपल का विधि विधान से पूजन उपरान्त रामलीला मंडली के पात्रों का अभिनय प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हो गया, रामलीला नाट्य मंडली के व्यास प्रेमचंद मिश्रा, पवन कुमार सिंह, हरिहर प्रसाद, नित्यानंद मिश्रा,व भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी सहसंयोजक शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट की उपस्थिति में परंपरागत रूप से वैदिक रीति से ब्रह्म देवता की स्तुति की गई।

श्री रामलीला कमेटी दुद्धी के तत्वाधान में सैकड़ों वर्ष की सनातन परंपरा रामलीला मंचन का निर्बाध रूप से आयोजन 20 सितंबर 2022 से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की लीला का चरित्र चित्रण कलाकारों के अभिनय द्वारा किया जाएगा l