रिहंद पिपरी का 40एमवीए ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली की चपेट में, हफ्ते भर से ज्यादा दिनों तक इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप।

सोनभद्र – सोन प्रभात – आशीष गुप्ता / जितेंद्र चंद्रवंशी
- – रेणुकूट, दुद्धी, म्योरपुर, बभनी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति लगभग हफ्ते भर या उससे ज्यादा दिनों तक रहेगी ठप।
- – रिहंद विद्युत परियोजना पिपरी के 40 एम वी ए ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जल जाने के कारण, इन जगहों पर रहेगा अंधेरा।
- – जनमानस से सहयोग भावना की अपेक्षा।
सोनभद्र जनपद के पिपरी स्थित रिहंद विद्युत परियोजना के 40 एम वी ए ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली के कारण जल जाने से रेणुकूट, दुद्धी, म्योरपुर, बभनी क्षेत्र में लगभग हफ्ते भर या उससे ज्यादा दिनों तक के लिए भारी विद्युत संकट उत्पन्न हो गया है।
रंजन श्रीवास्तव विद्युत वितरण केंद्र पिपरी रेणुकूट सोनभद्र ने बताया कि रिहंद पावर हाउस के अंदर लगा 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खराब हो चुका है, जिसकी वजह से बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चलाई जा सकती है। रिहंद पावर हाउस से मात्र 150 एंपियर की बिजली खपत करने के लिए न्यू पिपरी सब स्टेशन को इजाजत दी गई है। इसलिए रेणुकूट में निवास करने वाले समस्त बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई कि बिजली की उपयोग को कम से कम मात्रा में करें। जिससे समस्त रेणुकूट के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। यह व्यवस्था कुछ दिनों के लिए लागू की गई है , ताकि 40 एमबीए को रिपेयर कर नई व्यवस्था बनाकर पुरानी बिजली व्यवस्था को लागू किया जा सके। समस्त बिजली उपभोक्ताओं से सहयोग अपेक्षित की गई है।