एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत एक मनचला अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

डाला – सोनभद्र /अनिल कुमार अग्रहरि- सोन प्रभात

डाला सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में में “एन्टी रोमियो/मिशन शक्ति अभियान” के अन्तर्गत गुरुवार को थाना चोपन पुलिस द्वारा बालिका पर अभद्र/अश्लील शब्दों का प्रयोग कर छींटाकसी करने वाले 01 अभियुक्त राजेश भुईया पुत्र रामनाथ निवासी कोठा टोला डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त के संबंध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0-217/2023 धारा 294, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यावाही की गयी। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना चोपन से उ0नि0 बृजेश पाण्डेय चौकी प्रभारी डाला व का0 सत्यप्रकाश शामिल रहे।