gtag('config', 'UA-178504858-1'); चोरी की 11 मोटर साइकिल के साथ 7 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

चोरी की 11 मोटर साइकिल के साथ 7 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।

सोनभद्र / संजय सिंह / वेदव्यास सिंह मौर्य – सोन प्रभात

सोनभद्र । जनपद में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर बरामदगी व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राहुल पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी व थाना चोपन पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर विशिष्ट निर्देश दिये गये जिसके क्रम में संयुक्त टीम द्वारा सटीक एवं प्रभावी आसूचना के माध्यम से दिनांक गुरुवार को समय 06.10 बजे केन्द्रीय विद्यालय चोपन के पास से 03 नफर अभियुक्तगण 01. दीपक यादव पुत्र देवनारायण यादव, निवासी चोपन गांव थाना चोपन जनपद सोनभद्र, 02. अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी चोपन गांव (इनटेक बस्ती), थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, 03. अमित साहनी पुत्र अमरनाथ साहनी निवासी चोपन गांव, थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मौके से चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर अमित साहनी के घर के पीछे बने झोपड़ी से 02 अदद मोटर साइकिल, आंगनबाड़ी केन्द्र चकदहिया ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुण्डी से 04 अदद मोटर साइकिल तथा ग्राम मगरदहा थाना करमा से 03 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री कराने का बिचौलिया सुनिल पाल पुत्र बाबुनन्दन पाल निवासी भैसवार थाना घोरावल जनपद सोनभद्र को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।

उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0- 288/2023 धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यावाही की जा रही है गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण दीपक यादव और अजीत पाल ने बताया कि हम दोनों और गोलू साहनी मिलकर मधुपुर रॉबर्ट्सगंज, काली मंदिर चोपन, पन्नूगंज बाजार, थाना हाथीनाला क्षेत्र, सक्तेशगढ़ मीरजापुर, पुलिस चौकी गुरसुन्डी मीरजापुर, थाना ओबरा क्षेत्र, भावा बाजार राजगढ़ मीरजापुर से मोटर साइकिलों की चोरी कर मोटर साइकिलों का असली नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर या उसी नंबर प्लेट के किसी अंक को बदलकर अमित साहनी व सुनिल पाल के माध्यम से कम कीमत में बेच देते है । उससे मिले पैसों को आपस में तीनों लोग बांट कर आर्थिक लाभार्जन कर जीविका चलाते हैं

वांछित अभियुक्त का विवरण – गोलू साहनी पुत्र प्रकाश साहनी निवासी चोपन गांव थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।

बरामदगी का विवरण-

  1. अलग-अलग स्थानों से चोरी की रायल इनफिल्ड बूलेट 01 अदद, बजाज पल्सर 01 अदद, बजाज प्लेटिना 02 अदद, होण्डा लिवो 01 अदद, हिरो सुपर स्पलेण्डर 02 अदद, हिरो स्पलेण्डर प्लस 02 अदद, हिरो पैसन प्रो 01 अदद, हिरो पैसन एक्स प्रो 01 अदद (कुल 11 अदद मोटर साइकिल अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये) बरामद ।
  2. 06 अदद मोबाइल फोन।
  3. 03 अदद कूटरचित नम्बर प्लेट ।
  4. 2570/- रुपये नगद बरामद ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक संजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह थाना करमा जनपद मय टीम।
व0उ0नि0 उमाशंकर यादव थाना चोपन हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश कुमार सिह, का0 अजीत यादव, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 रितेश पटेल एसओजी/स्वाट टीम हे0का0 सौरभ राय, का0 अमित सिंह सर्विलांस सेल हे0का0 सत्यप्रकाश मौर्या, हे0का0 अतुल कुमार सिंह, हे0का0 हवलदार यादव, हे0का0 कृष्ण कुमार यादव, का0 करन कुमार थाना चोपन जनपद सोनभद्र शामिल रहे
नोट- इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस टीम को रु0 10000/- से पुरस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close