वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऐश खान का ओबरा हुआ तबादला, दी गयी विदाई।
बीजपुर – सोनभद्र / विनोद गुप्त – सोन प्रभात
बीजपुर। स्थानीय थाने में तैनात बरिष्ठ उपनिरीक्षक ऐश खान का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह ने ओबरा थाना के लिए कर दिया है। शुक्रवार को उनके सम्मान में थाना परिसर बीजपुर में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय सहित सहयोगी पुलिस कर्मियों एंव सम्भ्रांत लोगों ने श्री ऐश खान को माल्यार्पण और गुलदस्ता भेंट कर कम समय मे उनके द्वारा क्षेत्र में किये गए कार्य की प्रशंसा की गई।
मृदुभाषी हँसमुख स्वभाव के धनी लोकप्रिय पुलिस अधिकारी को सभी ने विदाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान श्री ऐश खान ने कहा कि बीजपुर क्षेत्र की जनता का उनको भरपूर सहयोग मिला है मैं जहाँ भी रहूंगा सभी को याद करता रहूंगा।