चोपन पुलिस द्वारा 08 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार।
डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
चोपन सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वांछित/वाराण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद सोनभद्र के निर्देशन में मा0 न्यायालय के आदेशिकाओ के तामिला हेतु थाना चोपन पुलिस द्वारा सोमवार को निम्न मुकदमों से सम्बन्धित वारण्टियों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों में लाल जी पुत्र रमाकान्त नि0 बाड़ी थाना चोपन सोनभद्र, मदई उर्फ रमाशंकर पुत्र रामऔतार निवासी उपरोक्त थाना चोपन जनपद सोनभद्र, बब्बू पुत्र मंगल निवासी उपरोक्त थाना चोपन जनपद सोनभद्र, दद्दू पुत्र रामसुन्दर निवासी उपरोक्त थाना चोपन जनपद सोनभद्र, रवि पुत्र आजादी निवासी उपरोक्त थाना चोपन जनपद सोनभद्र, ठठमा उर्फ रामऔतार पुत्र बाबू लाल निवासी उपरोक्त थाना चोपन जनपद सोनभद्र, बृजेश पुत्र मदन निवासी-कोटा टोला बिल्ली मारकुण्डी थाना चोपन जनपद सोनभद्र, रमेश यादव पुत्र केदार यादव निवासी-सलखन थाना चोपन जनपद सोनभद्र को चोपन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना चोपन से प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय, का0 दीपक व हे0का0 सत्यप्रकाश मौर्या शामिल रहे।