बीजपुर : 73 बोटा कत्था की लकड़ी बरामद दो गिरफ्तार, दो फरार, मुकदमा दर्ज।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर। जरहा वन रेंज अंतर्गत पिंडारी गांव से 73 बोटा कत्था की लकड़ी ले जाती पिकप वन कर्मियों ने पकड़ कर विधिक कार्यवाही कर दी।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात वन क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह मातहतो के साथ वन सुरक्षा के मद्देनजर गस्त कर रहे थे कि सेवका मोड़ के अंदर पिंडारी गांव से एक पिकप गाड़ी आती दिखी वन कर्मियों को कुछ शक हुआ तो गाड़ी को रुकवा लिया गाड़ी तिरपाल से ढकी हुयी थी, सबसे ऊपर दिखाने के लिए 6 बोरी मक्का लोड था वन कर्मियों ने पिकप चालक से तिरपाल के नीचे दिखाने को कहा तो वह हीलाहवाली करने लगा। वन कर्मियों ने गाड़ी का तिरपाल हटा कर देखा तो उसमें 73 बोटा कत्था की लकड़ी देख भौचक रह गए ।
यह भी पढ़ें (खबर पर क्लिक करें):
सोनभद्र : कत्था माफियाओं का खेल, काश्त के नाम पर जंगल का सफाया, अफसर मौन।
गाड़ी में बैठे चालक व वाहन स्वामी से जब पूछताछ की गयी तो बताया कि यह लकड़ी पिकप के आगे चल रही कार में सवार ओबरा निवासी सुनील दास की है। इतना सुनते ही वन कर्मियों ने उक्त कार का पीछा कर सुनील दास को पकड़ना चाहा तो वह कार लेकर फरार हो गया। वन कर्मियों ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर बीजपुर स्थित जायका कालोनी में खड़ा कर कार्यवाही में जुट गए।
जरहा वन रेंजअधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि उक्त लकड़ी पिंडारी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान दीनानाथ जायसवाल के घर से पिकप में लोड की गयी थी।दीनानाथ जयसवाल ने उक्त लकड़ी को ओबरा निवासी सुनील दास के हाथों बेच दिया था फिलहाल पिकप चालक अजय कुमार पुत्र बन्धुराम व पिकप मालिक सोनू पुत्र वीरेंद्र निवासी मझौली दुद्धी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मुख्य आरोपी दीनानाथ जायसवाल निवासी पिंडारी तथा सुनील दास पुत्र अज्ञात निवासी ओबरा के ऊपर वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द ही दोनो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विडियो खबर यहां: