बीजपुर : वन विभाग ने 30 सितंबर तक अवैध घरों को खाली करने की कराई मुनादी, 3 अक्टूबर को चलेगा बुलडोजर।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर(विनोद गुप्त):जरहा वन रेंज अंतर्गत बीजपुर रेणुकूट बस मार्ग के उत्तर दक्षिण पटरी के वन भूमि पर कब्जा कर बने भवनों को सोमवार को वन भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मुहिम फोर्स न मिलने तथा कब्जाधारियों द्वारा भवनों को खाली न करने के कारण स्थागित करनी पड़ी।
वन विभाग द्वारा मुनादी करा कर वन भूमि को आगामी 30 सितम्बर तक खाली करने की चेतावनी दी गयी है अवैध कब्जाधारियों द्वारा भवनों को खाली न करने की स्थिति में आगामी 3 अक्टूबर को बल पूवर्क वन भूमि को खाली करने की चेतावनी दी गयी है इस स्थिति में मकानों दुकानों भवनों को तोड़ने का खर्चा भी कब्जाधारियों से वसूल करने की बात कही गयी है।रेंजर जरहा राजेश सिंह ने बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को वन भूमि को हर हाल में कब्जा मुक्त करा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बीजपुर : 25 सितंबर को चलेगा बुलडोजर, वन विभाग ने चस्पा किया नोटिस तो मची खलबली।
उधर वन विभाग के कदम से क्षेत्रीय लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है लोगो मे तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
वीडियो खबर यहां :
बताते चले कि इससे पूर्व भी दो बार वन विभाग उक्त वन भूमि को खाली करने की चेतावनी दे चुका है लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से वन विभाग को कार्यवाही स्थागित करनी पड़ी थी।