पू0मा 0शिक्षक संघ,दुद्धी ने अग्रिम टैक्स कटौती के विरोध में सौंपा ज्ञापन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । शिक्षकों की हो रही अग्रिम टैक्स कटौती के विरोध में पू 0मा0 शिक्षक संघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी श्री आलोक कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा।इस संबंध में शैलेश मोहन(ब्लॉक अध्यक्ष पू 0मा 0शि0 संघ,दुद्धी) ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष से शिक्षकों के वेतन से अग्रिम टैक्स के नाम पर भारी अग्रिम कटौती की जा रही है।शिक्षकों के अंदर इससे भारी असंतोष है।

अग्रिम टैक्स कटौती नियमानुसार उचित मात्रा में की जाय तो हम सब उसका समर्थन करेंगे अन्यथा शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए हम बाध्य होंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव ने कहा कि आप की उचित समस्याओं के निराकरण हेतु विभाग सदैव तत्पर है।आपकी इस समस्या के निस्तारण हेतु ज्ञापन को शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा।इस अवसर पर अखिलेश चंद्र कुशवाहा(ब्लॉक महामंत्री),कामता प्रसाद(कोषाध्यक्ष), मो 0 आजम(लेखाकार),ओमप्रकाश,तत्सत तिवारी,अविनाश गुप्ता,माधुरी पाण्डेय, बृजकुमारी सिंह आदि उपस्थित थे।