युवक ने बीच सड़क पर मारपीट का आरोप लगाया

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- 👉 एक दिन पूर्व विद्या शंकर चौबे द्वारा लिखित तहरीर देकर घर में घुसकर मारपीट और महिलाओं से अभद्रता का लगाया था आरोप
दुद्धी-विढ़मगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पतरिहा निवासी प्रकाश कुशवाहा ने आज विढ़मगंज थाने मे लिखित तहरीर देकर अपने ही गाँव के निवासी प्रकाश चौबे पर कनहर नदी के पुल पर बाईक से आवरटेक कर के गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है।
युवक नितेश तिवारी ने प्रार्थना पत्र के द्वारा बताया कि जब हम अपने घर से दुद्धी के तरफ बाइक से आ रहे थे तो कनहर पुलिया पर पतरिहा निवासी दो व्यक्ति बाईक से ओवर टेक कर हमे रोक लिये व बिना कुछ कहे पुछे मारने पीटने लगे जिसे देख मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया।
- इसी से संबंधित छापी गई पिछली खबर
ज्ञात कराना है की एक दिन पूर्व विजयशंकर चौबे ने घर मे घुस कर मारने- पीटने का लिखित तहरीर विढ़मगंज थाने मे दिया था। जिसकी जांच उपनिरीक्षक विढ़मगंज के द्वारा किया जा रहा। इस आशय की जानकारी विंढ़मगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने बताया है शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है।