gtag('config', 'UA-178504858-1'); 101नवविवाहित जोड़ो को सीडीओ संग अतिथियों ने दिया आशीर्वाद ,विवाह के साक्षी बने दुद्धी विधायक। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

101नवविवाहित जोड़ो को सीडीओ संग अतिथियों ने दिया आशीर्वाद ,विवाह के साक्षी बने दुद्धी विधायक।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी ⁄ सोनप्रभात 

दुद्धी/सोनभद्र| स्थानीय भाऊ राव देवरस पीजी कालेज के खेल मैदान में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें 100 जोड़ो का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से वहीं एक मुस्लिम जोड़े का निकाह पढ़वाया गया|घंटे भर विधिवत रीति रिवाज से चले विवाह के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड साक्षी बने और नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया |इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि सीडीओ सौरभ गंगवार ,पीडी शिरोमणि मौर्या, बीडीओ सुनील कुमार सिंह ,भाजपा के जिला मंत्री दिलीप पांडेय , मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ,सांसद प्रतिनिधि वेदप्रकाश, एबीवीपी के नीरज अग्रहरी ,मनीष जायसवाल,गुलशन कुमार ने संयुक्त रूप से सभी नव विवाहित जोड़ो पर पुष्प वर्षा कर नविविवाहित जोड़ो को सामूहिक रूप से आशीर्वाद दिया इसके बाद सीडीओ ने तीन जोड़ो को शादी का प्रमाण पत्र देकर उनके वैवाहिक जीवन के कुशल मंगल की कामना की |

सीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के माध्यम से निर्धन बेटे ,बेटियों की शादी सामूहिक रूप से एक पांडाल के नीचे सरकारी खर्चे पर की जाती है इसके लिए बेटियों को अनुदान भी दिया जाता है | कार्यक्रम के दरमियान एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा ने भी नव विवाहित जोड़ो को विवाह का सर्टिफिकेट देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की| अंत में बीडीओ ने सामूहिक विवाह में आये सभी आगन्तुकों का आभार जताया और सभी जोड़ो को विदा किया |

इस मौके पर एडीओ पंचायत समर बहादुर , सेक्रेटरी अरुण कुमार वर्मा ,राघवेंद्र सिंह ,अरशद खान ,विजय बहादुर , सुषमा के साथ ब्लॉक समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे ,वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ,क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह मय फोर्स डटे रहे|

Also Read : सोनभद्र के गौरव “पद्म श्री ” डॉ. हनीफ खान शास्त्री की पुण्यतिथि, (26 जनवरी गणतंत्र दिवस) पर विशेष।

 

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close