एक किलो साढ़े चार सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ एक गिरफ्तार।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर- सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश में अवैध मादक पदार्थो की खरीद विक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज पांडेय द्वारा गठित टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एमपी के यूपी बॉर्डर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसोती पुलिया के पास से एक संदिग्ध ब्यक्ति को पकड़ कर जामा तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक किलो चार सौ पचास ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ।

पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेंद्र पुत्र सोनू पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी इंजानी टोला कोलिनमाड़ थाना बीजपुर बताया। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नाजायज गाँजा को लेकर कहीं बेचने जाने की नीयत से बस का इंतजार कर रहा था, कि इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार आरोपी को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत सम्बन्धित न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमिताभ चंद, का०सिद्धार्थ मदेशिया,आशीष यादव शामिल थे।