मुख्य समाचार
शॉर्ट सर्किट से लगी दुकान में आग, लाखों की संपति खाक।

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी- सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के सागोबांध ग्राम सभा के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से लाखों की संपति जलकर खाक हो गई।

दुकान स्वामी श्री राम जायसवाल सागोबान्ध में एक कमरे में अपनी इलेक्ट्रॉनिक (मोबाइल) दुकान संचालित करते थे। बीते रात शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई और सारा समान जलकर खाक हो गया। सागोबांध ग्राम प्रधान पति गोपाल ने घटना की जानकारी दी।
