भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुन्दन कुमार नें ब्लड डोनेट कर युवती की बचाई जान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- ब्लड के लिए तहसील दुद्धी के पास भटक रहे युवती के दादा को मिडिया नें दिखाई सही राह।
दुद्धी सोनभद्र गत 2 दिन पूर्व ग्राम रजखड़ ए पॉजिटिव ब्लड रेनू कुमारी उम्र 17 वर्ष पुत्री बालचंद निवासी रजखड़ के युवती के दादा सुखलाल ब्लड के लिए परेशान थे । उसी समय स्वतंत्र पत्रकार समिति निवर्तमान अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी सहित राजेश्वर प्रसाद उर्फ राजू, श्याम बिहारी, महुम्मद मुर्तुजा आदि के बीच उक्त दादा को लेकर मुर्तुजा के पुत्र ब्लड की तलाश में पिता के साथ सहयोग कराने में लगें हीं थे की स्थिति की गंभीरता की पड़ताल उपरांत संवाददाता द्वारा गंभीरता पूर्वक प्रयास के क्रम में दादा का फोटो सहित ब्लड डोनेट करने की 8429049877 दादा के मोबाईल नo पर त्वरित अपील किया l तत्पश्चात फरिश्ता बन भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कोशिश उपरांत स्वयं ब्लड डोनेट करने की सराहनीय पहल की l कहां गया है ” मारने वाला है भगवान बचाने वाला है भगवान ” देवदूत बनकर युवती के जानकी रक्षा कर सैकड़ों लोगों का आशीर्वाद मिला ।

मीडिया सहित प्रबुद्ध जनों ने कुंदन कुमार के सराहनीय कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है l