सदिग्ध परिस्थितियों में पुलिया के नीचे मिला महिला का शव,

दुद्दी/जितेंद्र चन्द्रवंशी/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र:-दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारी खुर्द गांव में लोधवा रेलवे पुल के नीचे महिला का शव संदिग्ध हाल में मिला। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय ने घटना का जांच पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक बत्तीस वर्षीय महिला पुल से गिर गई जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए उसके शव को मर्चरी हाउस में 72 घंटे रखा जाएगा। उसकी शिनाख्त के लिए विभिन्न ग्रुप के माध्यम से उसकी फ़ोटो डाली गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के मुताबिक महिला के सिर व पैरों में भी चोट के निशान हैं,जिससे ये अंदाजा लगाए जा रहे है कि महिला के साथ कोई अप्रिय घटना हुई है। बताया कि महिला ने प्रिंटेड नीली व स्लेटी रंग की लहरिया प्रिंट में सूती साड़ी भी पहनी थी।

महिला का शव मिलने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सोनभद्र द्वारा बताया कि प्रथम दृष्टिया ट्रेन से नीचे गिरकर बताया जा रहा है, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी