Sonabhadra-विन्ध्य मित्र वेलफेयर सोसाइटी का हुआ प्रथम अधिवेशन
सोनप्रभात लाइव
Sonabhadra-रावर्ट्सगंज सोनभद्र होटल सवेरा के सामने राबर्टसगंज में एक बैठक आहुत कि गई जिसमे विशिष्ट अतिथि वार काउन्सील अध्यक्ष नरेन्द्र पाठक मौजूद रहे कार्यक्रम का अध्यक्षता विन्ध्य मित्र वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने किया इसमे बैक मित्रो को काम करने में हो रही परेशानी के लिए एक बैठक की गई जिसमें सदैव मदद करने की भावना से ये संगठन काम कर रहा है बैंक मित्रों के हितों का संरक्षण व आर्थिक सामाजिक उत्थान का उद्देश्य ,बैंक मित्रों के पारिश्रमिक की पारदर्शिता व निश्चित तिथि पर भुगतान दिलाने का उद्देश्य
बैंक मित्रों को 2014 से लागू रु 5000 मिलने वाला पारिश्रमिक को महंगाई को देखते हुए 15000 मासिक किया जाय बैंक में मCलहोने वाले स्थाई या अस्थाई नियुक्तियों में योग्य एवं अनुभवी बैंक मित्रो को समायोजन किया जाए बैंक मित्र की आकस्मिक दुर्घटना होने पर 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दियाजाय व परिवार के ही सदस्य को उसी कार्यस्थल पर नियुक्त किया जाय बैंक मित्रों द्वारा विगत वर्षों में किए गए सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के कार्यों का पारिश्रमिक नवीनीकरण सहित भुगतान किया जाय बैंक मित्र द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन मासिक
की वजाय प्रोत्साहन सहित वार्षिक किया जाय बैंक मित्र द्वारा समाज के पिछड़े हुए वर्गों को बैंक की मुख्य धारा से जोड़ने वह वित्तीय साक्षर बनानाये जाने प्रधानमंत्री द्वारा लागू किए गए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक देश समाज व राष्ट्र के उत्थान के लिए समय पर संगोष्ठी कार्यशालाओ के साथ बैठक कर विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में बैठक की गई