Animal Movie Review: रणबीर कपूर की जबरदस्त मूवी आ रही है तहलका मचाने।
सोन प्रभात डेस्क/ Film Review
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल का ट्रेलर यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, जहां देखो वहां इसी फिल्म के चर्चे हैं। इस फिल्म से जुड़ी कुछ अहम एनालिसिस इस खबर में आपको मिलने वाला है।
‘एनिमल’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
अब इस फिल्म के ट्रेलर की बात कर लेते हैं.
एनिमल का ट्रेलर 3 मिनट से ज्यादा की ड्यूरेशन का है. फिल्म का ट्रेलर काफी इंप्रसिव है. इसमें रणबीर कपूर की अपने पिता अनिल कपूर के साथ बॉन्डिंग भी दिखाई गई है वहीं रणबीर कपूर का खूंखार लुक और भी ज्यादा रौंगटे खड़े कर देने वाला है. ट्रेलर में रणबीर कपूर के एक्शन सीक्वेंस की भी झलक मिलती है जिन्हें देख रूह कांप जाती है. एनिमल का ट्रेलर रॉ और डार्क है, लेकिन ये कमर्शियल एलिमेंट से भरपूर है, जो ऑडियंस को काफी प्रभावित करता है।
ट्रेलर का पहला सीन ही काफी इंप्रेसिव है और हर गुजरते फ्रेम के साथ यह पकड़ मजबूत करता जाता है. मतलब कुल मिलाकर कहें तो सिर्फ रणवीर कपूर के लुक को लेकर कुछ लोग बातें कर रहे हैं कि रणबीर का लुक संजू मूवी वाला ही है, लेकिन १०० बात की १ बात ट्रेलर जबरदस्त है और मूवी भी बहुत जबरदस्त होने वाली है।
ट्रेलर में बाप-बेटे (अनिल कपूर- रणबीर कपूर) के डायनेमिक को सबसे अजीब लेकिन दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है. ट्रेलर में रणबीर कपूर बचपन से लेकर जवानी और बुढापे तक के रोल में नजर आए हैं. अपने हर किरदार में वे काफी दमदार लगे हैं. वहीं ट्रेलर में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की अजीब रोमांटिक केमिस्ट्री की भी झलक मिली है. अनिल कपूर के लिए कुछ ज्यादा स्पेस नहीं रखा गया है. ट्रेलर में अनिल कपूर को गोली लगते भी दिखाया गया है. वहीं बॉबी देओल की एंट्री सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली है और वे अपने किरदार से काफी ध्यान खींचते हैं हालांकि उनका ट्रेलर में कोई डायलॉग नहीं है. दरअसल कहा जा रहा है कि फिल्म में बॉबी ने गूंगे का रोल प्ले किया है, लेकिन मूवी आने के बाद ही इसका पता चलेगा।
फिलहाल मूवी को लेकर कहा जा सकता है, कि इसमें बहुत सारे चौंकाने वाले पल हैं. ओवरऑल ट्रेलर काफी शानदार है और इसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सूनामी आने वाली है।
‘एनिमल’ फिल्म को मिला है ‘ए’ सर्टिफिकेट, ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खुलासा किया था कि सीबीएफसी ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का रन टाइम भी रिवील किया था. आपको बता दें कि ये फिल्म 3 घंटे 23 मिनट 21 सेकंड की है।