सोनभद्र : कत्था माफियाओं का खेल, काश्त के नाम पर जंगल का सफाया, अफसर मौन।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर। जरहा वनरेंज क्षेत्रअंतर्गत धरतीडॉड के जंगल में भठ्ठी टोला के पास रविवार को 10 से 15 पेड़ कत्था की छुपाई गयी लकड़ी देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुँचे डिप्टी रेंजर रामसुख सिंह सहित अन्य वन कर्मियों ने दिनभर बोटा का मिलान करा कर रेंज परिसर में लाकर सीज कर कार्रवाई में जुटे रहे।
बताया जाता है कि वन महकमा से साठगांठ कर काश्त से कत्था का पेड़ काटने के नाम पर जंगल से कीमती पेड़ों का कटान कर कत्था माफिया जंगल सफाया में जुटे हैं।बताया जाता है कि पिछले छः महीने से छत्तीसगढ़ बार्डर के जंगलों सहित महुली,नवाटोला,पिंडारी सहित कई गाँवो में कत्था की कई ट्रक लकड़ी वन कर्मियों की मिली भगत से पार करा दी गयी है।
गनीमत यह रही कि इसबार ग्रामीणों की नजर दर्जनों बोटा लकड़ी पर पड़ गयी वरना यह भी फर्जी परमिट आदि के सहारे भेज दी गयी होती। खबर लिखे जाने तक वन विभाग के अधिकारी आरोपी के नाम का पता नही खोज पाए थे और न ही केश काटने की कार्रवाई हुई थी। इस बाबत रेंजर राजेश सिंह ने कहा मेरी जानकारी में नही है, मैं बाहर मीटिंग में आया हूँ।