प्रथम चरण में चालीस लोगों के आशियाना पर चलेगा बुलडोजर,टीम ने लगाया लाल निशान।
बीजपुर/सोनभद्र/विनोद गुप्त/सोनप्रभात
बीजपुर जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत रेणुकूट– बीजपुर सड़क मार्ग के उत्तर और दक्षिण पटरी पर अबैध तरीके से वन विभाग की सरकारी जमीन पर वर्षो से कब्जा कर ब्यवसाय चला रहे चालीस लोगो के आशियाना पर वन विभाग की टीम ने रविवार को लाल निशान लगा कर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।क्षेत्रीय वन दरोगा शिवमंगल ने बताया कि 25 सितंबर सोमवार 11 बजे तक हरहाल में डोजरिंग की कार्रवाई की जाएगी प्रथम चरण में कुल 40 से 50 लोगों की झुग्गी झोपड़ी टीन शेड कुछ कच्चा मकान
डोजरिंग में शामिल किए गए हैं। गौरतलब हो कि बुलडोजर की कार्रवाई से पहले बाजार के ब्यवसाइयो में हड़कम्प मचा हुआ है लोगों को समझ मे नही आ रहा है कि इस मुशीबत से पार कैसे पाएं। उधर रेंजर राजेश सिंह ने कहा कि अभी मैं बाहर हूँ वन विभाग की सरकारी जमीन को खाली कराने की योजना है लेकिन सबसे पहले झुग्गी झोपड़ी टीन शेड वाले लगभग चालीस से पचास लोग शामिल किए गए हैं। उधर बाजार में दबी जुबान
लोगों में चर्चा रही कि वन महकमे में एक विशेष समुदाय से तैनात अस्थायी वन कर्मी द्वारा निजी स्वार्थ में अपनी जाति के कुछ लोगों के घरों पर लाल निशान नही लगाया गया कुछ को जानबूझ कर छोड़ा गया इसके पीछे क्या कारण है यह लोगों के समझ से परे है।
कुछ ने तो इसे धन उगाही का नाटक तक बताया। जन चर्चा पर गौर करे तो महकमे की गोपनीय सूची की फोटो कॉपी तक इस वन कर्मी ने रेवड़ी की तरह अपनो तक पहुचा दिया है।