पर्यटन विभाग द्वारा कैलाश कुंज लव-कुश पार्क परिक्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र ग्राम प्रधान सीता जयसवाल पत्नी निरंजन जयसवाल के पत्र को संज्ञान लेते हुए शासन के पहल पर पर्यटन विभाग के टीम द्वारा मल्देवा स्थित कैलाश कुंज मंदिर परिक्षेत्र (लवकुश पार्क) को पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया । जल्द ही स्टीमेट तैयार कर पर्यटन के दृष्टिकोण से संपूर्ण परिक्षेत्र को विकसित किया जाएगा ।

निरीक्षण टीम में मुख्य रूप से जिला पर्यटन सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित पर्यटन विभाग के जेई एन0 वर्मा , शिवम सिंह (आर्किटेक्चर ) तथा मंदिर के संस्थापक डॉक्टर लवकुश प्रजापति ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल. गणेश प्रसाद .प्रभाकर प्रजापति ग्राम पंचायत सदस्य गण ,शिव शंकर प्रजापति .सुरेंद्र शर्मा.रूपेश कुमार इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे। ज्ञात कराना हैं की ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा उक्त परिक्षेत्र को विकसित किए जाने हेतु शासन से मांग की जा रही थी । पर्यटन विभाग से सस्पेंशन ब्रिज एवं सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने की मांग पंडित दीनदयाल विचार मंच के पदाधिकारियों द्वारा किया गया है l