पेट्रोल पम्प पर मिलने वाली सुविधाएं मात्र दिखावा

डाला/अनिल कुमार अग्रहरी/सोन प्रभात
सोनभद्र । डाला स्थित पेट्रोल पम्प पर उपलब्ध होने वाली सुविधाएं महज खाना पूर्ति ही दिखाई दे रहा। डाला चढाई पर देखा जाय तो इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा जिन नियमों का पालन करना आवश्यक बताया गया वही सुविधाएं पेट्रोल पम्प से गायब हैं ।
फर्स्ट एड बॉक्स :
फर्स्ट एड बॉक्स आपको हर पेट्रोल पंप पर मिलेगा. सफर के दौरान अगर आपको किसी भी तरह की स्वास्थ्य परेशानी होती है या फिर आपको कोई चोट आ जाती है, तो हर पेट्रोल पंप पर आपको फर्स्ट एड बॉक्स मिलेगा.
शौचालय और सुरक्षा के इंतजाम :पेट्रोल पंप पर शौचालय की सुविधा भी होनी चाहिए. यही नहीं, किसी अनचाही दुर्घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के जरूरी इंतजाम पेट्रोल पंप को करने होते हैं. वही शौचालय में गंदगी से भरा पड़ा है। खुद बखुद बीमारी का दावत दे रहा पेट्रोल पंप । पेट्रोल पंप पर जहां गाड़ियों में हवा डालने की सुविधा मुहैया कराने है वही मशीन महीनों से बंद है। पूछने पर बताया गया कि मिस्त्री नही मिल रहा इस वजह से दिक्कत है । नही तो बनवा दिए होते।
इसमें शामिल है वाटर कूलर, स्नैक बार, ढाबा, विश्रामालय, ट्रक ड्राइवरों के लिए वॉशरूम की व्यवस्था. इसके अलावा पेट्रोल पंप आपको टेलिफोन की सुविधा, एटीएम, रिपेयरिंग शॉप, टायर शॉप और लॉयल्टी कार्ड प्रोग्राम की सुविधा भी दे सकते हैं.