विषैले जंतु के काटने से अधेड़ की दर्दनाक मौत।

लिलासी – सोनभद्र / रविकांत गुप्ता / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुदरी के पिपरहवा टोला निवासी 45 वर्षीय राम प्रकाश पुत्र जयलाल की विषैले जंतु के काटने से शुक्रवार की रात दर्द नाक मौत हो गई।उसका शरीर विष के कारण जगह जगह फट गया था।रोजगार सेवक दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को रामप्रकाश मक्के के खेत में घास काट रहा था।उसी दौरान वाइपर प्रजाति का जाड़ा साप पैर में काट लिया। झाड़ फूंक गांव में कराने के बाद शाम को उसे सी एच सी म्योरपुर ले गए इलाज के बाद उसे परिजन घर ले गए जहा देर रात उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि सांप काटने पर तत्काल अस्पताल में इलाज कराए।झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े।समय से अस्पताल ले जाने पर जान बच जाता है।अधीक्षक डा शिशिर श्रीवास्तव ने बताया की अस्पताल में प्रयाप्त दवा उपलब्ध है।