gtag('config', 'UA-178504858-1'); अयोध्या दर्शन दुर्घटना में मृतक एवं घायलों का दुःख दर्द बांटने पहुँचे मेदनीखाड़ आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र व मंत्री सजीव गोंड संग वरिष्ठ भाजपा नेता। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

अयोध्या दर्शन दुर्घटना में मृतक एवं घायलों का दुःख दर्द बांटने पहुँचे मेदनीखाड़ आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र व मंत्री सजीव गोंड संग वरिष्ठ भाजपा नेता।

दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोनभद्र –

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 11 मार्च को विंढमगंज भाजपा मंडल के विभिन्न गांव से लगभग 310 ग्रामीणों का जत्था अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के दर्शन हेतु जाने के दौरान बस दुर्घटना में मृतक व घायलों के परिजनों से मिलने हेतु आज दोपहर लगभग 12:00 बजे भाजपा के आयुष स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु जी, राज्यसभा सांसद राम सकल, ओबरा विधानसभा के विधायक व मंत्री संजीव गोंड, भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता सहित दर्जनों का काफिला पहुंच कर शोकसंवेदना व्यक्त किया।


इस दौरान लोकप्रिय भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने घायल पांचू राम पटेल के आवास व मृतक अशोक कुमार के परिजन व उनकी माता रीमा देवी जो घायल है से मिल कर घटना के संदर्भ में कहा कि यह एक अनहोनी ही है कि बस दुर्घटना हो गया, जबकि विंढमगंज मंडल से आठ बस का काफिला भगवान श्रीराम के दर्शन हेतु निकला था।

इस दु:ख की घड़ी में हम व भाजपा के सारे लोग आपके साथ खड़े हैं आप सभी लोग भाजपा के जुझारू सदस्य हैं आपके संपूर्ण स्वस्थ होने तक का इलाज व सारी व्यवस्था करने के लिए हम लोग आपके साथ खड़े हैं आपको किसी भी तरह का इलाज के दौरान होने वाली समस्या से नहीं जूझने दिया जाएगा, जहां तक हो सकेगा आपका इलाज व आर्थिक सहयोग हम लोगों के द्वारा करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं इस दु:ख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार आप सब लोगों के साथ है। इस मौके पर जिला प्रभारी अनिल सिंह,अमरेश पटेल राम, सुंदर निषाद, सोना बच्चा, सागरमणि,राजन चौधरी, दिलीप पांडेय,संजू तिवारी, सुषमा गोड़,रामविचार गौंड, राम लखन गौड़, श्रवण गौंड,राकेश केसरी भाजपा मंडल अध्यक्ष, विनोद, संजय गुप्ता, प्रधान राम प्रसाद यादव, मकसूद आलम सहित दर्जनों भाजपा के लोग मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close