आम आदमी पार्टी ने धुमधाम मनाया संविधान दिवस और आप का 10वां स्थापना दिवस।

सोनभद्र / सोन प्रभात
संविधान दिवस और आम आदमी पार्टी के 10वें स्थापना दिवस अवसर पर ओबरा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोष्ठी का आयोजन किया । जिसमें बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान पर चर्चा हुई और बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही आज के ही दिन पार्टी की 10 साल पहले स्थापना भी हुई थी।

इतने कम समय आम आदमी पार्टी ने कई ऐतिहासिक काम करते हुए दो राज्यों दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाई और बहुत जल्द राष्ट्रीय पार्टी बनने जा रही है । इस खुशी के मौके पर आप वालेंटियर्स ने केक काटकर और मिठाइयां बांटकर पार्टी के स्थापना दिवस की खुशी मनाई।

इस मौके पर पार्टी के संस्थापक सदस्य जिलाध्यक्ष माइनारिटी विंग रिजवान खान गाज़ी, जिलाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ रोहीत यादव, तिरंगा शाखा प्रभारी बृजेश कनौजिया, विनय सिंह , विनोद चौधरी, राजेश श्रीवास्तव, जिला सचिव माइनारिटी विंग मो.आसिफ, ओबरा सहप्रभारी रविन्द्र बाल्मिकी, राजु खान, कन्हैया, इफ्तिखार अहमद, नगर प्रभारी राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।