Sonbhadra News: दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑन ड्यूटी ऑफिसर बना रही थी रील, वायरल।

- ऑन डयूटी कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर कामकाज छोड़ बना रही रील, वीडियो तेजी से वायरल।
- इस सी एच सी पर पहले भी समय से अस्पताल का न खुलना, बेहतर ईलाज आदि को लेकर हो चुकी है किरकिरी।
दुद्धी – सोनभद्र ( Sonbhadra) / जितेंद्र चंद्रवंशी – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
सोनभद्र (Sonbhadra News) जनपद के दुद्धी (Duddhi) स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में टमाटर की चटनी और रोटी प्रसूता महिलाओं को खिलाने का मामला शांत ही हुआ नही कि अब दुद्धी सीएचसी के अधीन ग्रामीण इलाकों में मौजूद वेलनेस सेंटर में कार्यरत सीएचओ द्वारा ऑन डयूटी रील (Reels) वीडियो बना कर पोस्ट करने का मामला सुर्खियों में आ गया है। सीएचओ द्वारा आधा दर्जन वायरल (Viral) हुए वीडियो को देख लोगो के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है , लेकिन लोगों के मन में एक सवाल भी उठ रहा है कि क्या अस्पताल में अब कोई काम नहीं सिवाय रील बनाने के।
रील ड्यूटी टाइम पर बन रहे तो काम कब ?
रील आईडी पर गौर करें तो जुलाई माह से अभी तक डयूटी के दौरान कई रील वीडियो शूट कर पोस्ट किया गया वहीं कुछ दिन पूर्व भी एक तरह से वीडीओ पोस्ट किए गए हैं, रील पोस्ट करने के दौरान भी ऑन डयूटी ही दिखाया गया।
पहले भी प्रसूता महिलाओं को निम्न स्तर के खाना देने पर बवाल हुआ था
चटनी रोटी वाले मामले में मीडिया में दिए बयान में चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम ने बताया था कि खाना सप्लाई वाला वेंडर बिना जानकारी दिए उस दिन छुट्टी पर था, यानी चिकित्साधीक्षक को कोई जानकारी नही की उनके नाक के नीचे क्या हो रहा है। वहीं अब सीएचओ द्वारा सोशल मीडिया पर ऑन डयूटी रील वीडियो बना रही है।शायद इसकी जानकारी भी चिकित्साधीक्षक को तब होगी जब यह मीडिया की सुर्खियां बनेगी| अब देखना यह है कि अब इसमें अधीक्षक क्या कार्रवाई करते हैं|
दुद्धी ( #Duddhi) सी एच सी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ऑन ड्यूटी बना रही हैं रील, ईलाज, समय, प्रबंधन को लेकर पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हो चुकी है किरकिरी। @DmSonbhadra #sonbhadra pic.twitter.com/OpchajU5gj
— Son Prabhat Live (@SonPrabhat) January 6, 2023
स्वास्थ्य विभाग कब होगी सख्त, मरीज हो रहे उपेक्षा का शिकार
दुद्धी (Duddhi) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC)से जुड़ी कई मामले अब तक प्रकाश में आ चुके हैं, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र का लचर प्रबंधन और जिम्मेदारों के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन में अनियमितता देखी जा रही है जिसके कारण मरीजों को उपेक्षित होना पड़ रहा है।