नौ मार्च को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान। – राजाराम केशरी

विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात
- रंगोत्सव धूम धाम से मनाने की तैयारी।

कोरोना काल में भामा शाह के रूप में जरूरत मंदो को तन मन धन समर्पित करने वाली यह व्यापारिक संस्था संयुक्त व्यापार मंडल इस वर्ष होलिकोत्सव को धूम धाम से मनाने की तैयारी मैं है!! संयुक्त व्यापार मंडल बैढन के अध्यक्ष राजा राम केशरी के अनुसार हम व्यापारी वर्ग कोरोना काल से वर्तमान समय तक एक अज्ञात चिताओं से ग्रसित रहे है!! खुल कर हंसना , त्यौहार मनाना हम व्यापारी गण भूल ही गए थे, परंतु ईश्वर की कृपा से हमें फिर वही वातावरण प्राप्त हुआ है!! इसलिए इस वर्ष बैधन स्थित मल्हार पार्क में एक बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान दिनांक नौ मार्च को पूर्ण रूप से बंद रखे जायेंगे, चूंकि होलिका दहन सात मार्च तथा रंगोत्सव आठ मार्च को मनाया जाएगा!! सभी व्यापारी बंधु नौ मार्च को मल्हार पार्क में आयोजित रंगोत्सव में शामिल होकर इसका आनंद उठाएं !! वैसे एक मार्च से ही व्यापारियों पर होली का खुमार चढ़ने लगा है, प्रति दिन मल्हार पार्क में सम्मिलित होकर रूप रेखा बनाने के साथ ही अलग अलग दिन व्यंजनों का लुल्फ ले रहे है!!
बताते चले संयुक्त व्यापार मंडल एक ऐसी व्यापारिक संस्था है जो सामाजिक कार्यों तन मन धन समर्पित कर आम जन की सेवा के लिए तत्पर रहती है!! रक्त दान, वस्त्र दान, अन्न दान, पौधरोपण, पर्यावरण के प्रति जागरूकता जैसे कार्य वर्ष भर चलते रहते है!! कोरोना काल में मरीजों तथा उनके आश्रितों को दोनो वक्त भोजन ,दवाई, किट आदि उपलब्ध कराकर इस संस्था ने अपनी एक विशिष्ठ पहचान बनाई है!!

इस अवसर पर राम शिरोमणि गुप्ता, सुरेंद्र नोतवानी,अभिलाष जैन, राम लगन विश्वकर्मा,गोपाल अग्रवाल, नीरज कारीवाल, अजय जैसवाल, चेतन लोहिया,सरदार स्वर्ण सिंह, अनिल सोनी, मिथिलेश जैसवाल, संतोष गोयल, छेदी लाल सर्राफ,राम सिया केशरी,महेंद्र जैसवाल,महेश जैसवाल,शैलेंद्र जैसवाल,डब्बू सोनी,।राजेश सोनी,रमेश जायसवाल,रामसिया केशर वानी,अमर दीप भरुका सहित अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।