Sonbhadra News : दुद्धी में फर्जी अस्पताल सील, एक्शन में दिखे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी।

- अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विवाहिता महिला की मौत के मामले में अस्पताल को किया सील, हड़कंप।
- शिवाजी तालाब के पास फर्जी अंश हॉस्पिटल को भी चलाते रंगे हाथ पकड़ने पर किया सील।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
(Sonbhadra News) दुद्धी सोनभद्र पत्ता कंपनी के सामने केयर प्राइवेट हॉस्पिटल में विवाहिता के ऑपरेशन के बाद मौत होने के मामले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुलाब यादव ने आज दोपहर में प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया है।
फर्जी चल रहे अस्पताल संचालको में हड़कंप।
अस्पताल सील होने से प्राइवेट अस्पताल के संचालको में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बुधवार को विवाहिता महिला का बच्चेदानी का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद उक्त महिला का बृहस्पतिवार को मौत हो गई। समाचार मीडिया में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों का आज दोपहर में दौरा हुआ दौरे के उपरांत उक्त अस्पताल को सील किया गया l
पिछली खबर यहां: Sonbhadra News : झोलाछाप से कराया बच्चेदानी का ऑपरेशन , मौत।
इसके अलावा भी कई अस्पतालों को जांच पड़ताल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें शिवाजी तालाब बगीचे के पास अंश हॉस्पिटल बेड लगाकर मरीज को भर्ती कर फर्जी उपचार कर रहा था को रंगें हाथ पाया गया को भी बिना कोई प्रपत्र के अस्पताल संचालन पर सील किया गया l
हॉस्पिटल सील के दौरान कस्बे के चिकित्सा अधीक्षक डॉ शाह आलम भी मौजूद रहे। आखिर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग अधीक्षक को यह सब क्यों नहीं अबतक दिखाई दिया, यह चर्चा जोरों पर है l लगभग 2 दर्जन अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की छत्रछाया में खुलेआम संचालित हो रहे हैं जिसका कोई प्रपत्र नहीं है।