प्रेस क्लब में मना धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस।

- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पं.व्रज भूषण मिश्र ”ग्रामवासी” की सुपुत्री शुभाशा मिश्रा का हुवा सम्मान
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – डाला – सोनभद्र / सोन प्रभात

डाला,सोनभद्र। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रेस क्लब डाला व मीडिया हाउस प्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण प्रेस क्लब के अध्यक्ष सनोज तिवारी द्वारा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान कर आदिवासी बच्चों में केक,लड्डू व टॉफी वितरित किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी व सोनभद्र के प्रथम विधायक पं0 व्रज भूषण मिश्र ”ग्रामवासी” की पुत्री व अंतरराष्ट्रीय वायलिन वादक शुभाशा मिश्र ने रघुपति राघव राजा राम की धुन बजा कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शुभाशा मिश्रा ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से हमें स्वतंत्रता मिली थी। स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई थी। आप सभी लोगों को बधाई देती हूं कि इन आदिवासी व मजदूर के बच्चों के बीच इस तरह का कार्यक्रम हो रहा है और बच्चों के
बीच उत्साह दिखना यही असली स्वतंत्रता है।

उक्त अवसर मुख्य अतिथि शुभशा मिश्रा को संपादक सुनीता देवी ने गुलदस्ता,अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया। विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार ठाकुर को संपादक डॉ0 ए के गुप्ता ने गुलदस्ता देकर कर सम्मान किया। शिव शंकर गुप्ता ‘लहरी’ द्वारा लिखी ‘सोन सुधा’ पुस्तक शुभाशा मिश्रा को भेंट किया गया। शुभाशा मिश्रा व सनोज तिवारी के जन्मदिन का बधाई देते हुए केक काटा गया।

कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रहरि ने किया। उक्त अवसर पर डॉ0 योगेश कृष्ण,श्री प्रकाश द्विवेदी,अखिलेश पांडे, अर्जुन सिंह,मिथिलेश भारद्वाज,राजेश अग्रहरी,शाहनवाज साह,संजय केसरी, अनिल कुमार अग्रहरी,राजू मिश्रा,रामू दुबे,अरविंद अग्रहरि,शिव शंकर गुप्ता,विनय गुप्ता, चंदन वर्मा,चंदन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।