30 घण्टा से बिजली आपूर्ति बंद 22 गाँवों में पसरा अंधेरा पेयजल संकट से जूझ हैं ग्रामीण।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर। नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर की बिजली आपूर्ति मंगलवार दोपहर से बन्द पड़ी है 30 घण्टा से आपूर्ति बंद होने के कारण बकरिहवा फीडर से जुड़े 22 गाँवों में अंधेरा पसर गया है। बिजली के अभाव में पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं तो मोबाइल चार्ज के लिए ठिकाना ढूढना पड़ रहा है। बताया जाता है कि बकरिहवा में सड़क किनारे एक विशाल काय पेड़ गिरने से यूपीपीसीएल के11केवीए का दो और नमामि गंगे का एक पोल टूट कर तार सहित जमींदोज हो गया है।बिजली आपूर्ति ध्वस्त होने और लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण जहरीले जीवजंतुओं का घरों में घुसने से लोग भयभीत हो गए हैं।

बिजली आपूर्ति कब बहाल होगी यह कोई बताने वाला नही है जेई महेश कुमार फोन उठाने से परहेज करते हैं तो एसडीओ राहुल सुंदरम फोन बिजी कर के रखते हैं। संविदा लाइनमैन संदीप ने कहा कि पेड़ काटने के लिए श्रमिक लगाए हैं कोशिश की जा रही है कि शाम तक आपूर्ति बहाल हो जाय अगर बरसात का आलम ऐसे ही रहा तो कार्य मे बाधा उत्पन्न हो सकता है।
