अन्यक्राइममुख्य समाचार
जमीनी विवाद में पुत्र ने पिता पर कुल्हाड़ी व डंडा से किया था हमला, आरोपी गिरफ्तार

बीजपुर ( सोनभद्र ) स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत जरहा गांव के टोला बघाडु में जमीनी विवाद को लेकर बाप बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार बाप बेटे पर हमला करने का आरोपी दिनेश कुमार बैगा पुत्र रामबरन बैगा घटना के बाद से फरार चल रहा था गुरुवार की सुबह जरहा पुलिया के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व डंडा भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक दुनिया सिंह सहित आरक्षी विशाल व अरविंद मौजूद रहे।