gtag('config', 'UA-178504858-1'); 13 साल की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म,पॉक्सो एक्ट के तहत भेजा गया जेल - सोन प्रभात लाइव
अन्यक्राइममुख्य समाचार

13 साल की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म,पॉक्सो एक्ट के तहत भेजा गया जेल

सोन प्रभात लाइव

थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म से सम्बन्धित प्रकरण में संलिप्त अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-अवगत कराना है कि दिनांक 18.05.2023 को वादी श्रीपत पुत्र स्वर्गीय बंसीलाल निवासी 4/48 कांशी राम आवास रॉबर्ट्सगंज द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनकी पुत्री उम्र लगभग 13 वर्ष को वार्ड नंबर 1 अंबेडकरनगर थाना कोतवाली रावटसगंज का रहने वाला शिवा उम्र 22 वर्ष द्वारा दिनांक 16 मई को पीड़िता को अपने घर बुलाकर दिन में लगभग 3:00 बजे जब उसकी पत्नी मधु घर पर नहीं थी तो कमरे में बंद करके दुष्कर्म किया गया तथा दिनांक 17 मई की रात को पीड़िता को ले जाकर उसकी मौसी के घर अहरौरा जनपद मिर्जापुर में छोड़ दिया । पीड़िता द्वारा फोन से वादी को सूचना मिली तो वह अपनी पुत्री को अपने घर कांशी राम कॉलोनी रॉबर्ट्सगंज वापस ले आया एवं दिनांक 18.05.2023 को थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 283/ 2023 धारा 376 (3 )आईपीसी 3/4(2 ) पोक्सो अधिनियम पंजीकृत कराया गया । उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त शिव कुमार उर्फ शिवा पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी और गांव थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र वर्तमान पता वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र को दिनांक 19.05.2023 को विवेकानंद प्रेक्षागृह रॉबर्ट्सगंज से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

  1. शिव कुमार उर्फ शिवा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी और गांव थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र वर्तमान पता वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष ।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
  2. आरक्षी आशीष कुमार सरोज थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
  3. आरक्षी राहुल कुमार थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
Tags

शक्तिपाल सोन प्रभात

Shaktipal is playing a valuable role in the journalism of Sonbhadra district since 7 years. You continued selfless journalism with Son Prabhat for social welfare and awareness. Contact email : info@sonprabhat.live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close