संदिग्ध स्थिति में महिला की हुई मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील के विंढ़मगंज थाना अंतर्गत दिनांक 2 जुलाई दिन रविवार को प्रातः लगभग 5:00 बजे ग्रामीणों द्वारा लखपतिया देवी पत्नी स्वर्गीय असरफी उम्र 46 वर्ष जाति भुईया निवासी महुआ टोला ग्राम पतरीहा थाना विंढमगंज की रहने वाली है सूत्रों की माने तो महिला के शरीर पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चोट के निशान बताएं जा रहें जिससे हत्या करके हीराचक व पतारिहा के बॉर्डर पर शव को फेंकें जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है l थाना प्रभारी विंढ़मगंज रविन्द्र गुप्ता उपनिरीक्षक व हमराहीओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा उपरांत पीएम के लिए मर्चरी भेजा जा रहा l इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बुंदेल चौबे, प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।