कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में आंटे की बोरियों के पास कीड़ा मिलने की बात फर्जी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । तहसील मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय का एसडीएम सुरेश चंद्र ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया , इस दौरान समूचे विद्यालय परिसर में गंदगी की अंबार दिखा वहीं विद्यालय में मौजूद आरओ प्लांट को भी बंद पाया गया |

इस दौरान बच्चों के खाना खा चुके होने के कारण एसडीएम ने मीनू का मिलान नहीं कर पाए लेकिन उन्हें यह प्रतीत हुआ कि बच्चों के भोजन में केवल दाल रोटी सब्जी ही दिया गया था | इस दौरान एसडीएम ने वार्डन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भोजन बनाने से पूर्व आटा ,दाल ,चावल में कीड़े कंकड़ आदि का साफ सफाई करके हीं भोजन पकाएं | उन्होंने कहा कि निरीक्षण के कार्य जारी रहेगा, इस बार चेतावनी देकर छोड़ा गया है और पुनरावृति मिली तो कार्रवाई अमल में लायी जाएगी| उन्होंने आटा की बोरियों में कीड़ा मिलने की बात से इनकार कर इसे फर्जी बताया |उप जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन कर बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहां की तमाम लोग चोला बदलकर रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध खनन कर बालू को ऊंचे दाम में बेंचकर अवैध कमाई का जरिया बना लिया उसे किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है कि रात के अंधेरे में बालू के अवैध खनन को अंजाम देकर उसे ऊंचे दाम पर बेचकर अवैध कमाई करने का धंधा बना लिया है।