15 अक्टूबर से 25 अक्तूबर तक श्री राम कथा, दुर्गा पूजा को लेकर कुदरी में समिति गठित।
लिलासी/ सोनभद्र – रविकांत गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के कुदरी गांव में श्री राम सेवा समिति की बैठक में दुर्गा पूजा, श्री राम कथा एवं प्रवचन को लेकर कार्यकारिणी समिति गठित हुई। प्रबंधक मिथलेश जायसवाल और दिनेश चौधरी ने बताया कि 15 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक गांव में श्री राम कथा , दुर्गा पूजा और प्रवचन का आयोजन समिति द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
कार्यकारिणी समिति में अध्यक्ष का दायित्व सत्यदेव, रामदास गोंड ग्राम प्रधान को संयुक्त रूप से दिया गया, कोषाध्यक्ष विकास जायसवाल, सौरभ, प्रबंधक मिथिलेश जायसवाल, दिनेश चौधरी, सह – प्रबंधक विद्याशंकर, रामगुलाब पनिका, समेत विभिन्न दायित्वों के लिए शिवकुमार, बाबूलाल, विजय, राम औतार, रमाशंकर, रविंद्र गुप्ता, दया, उदय, सूरज समेत गांव के सक्रिय लोगो को जिम्मेदारी मिली