gtag('config', 'UA-178504858-1'); नैतिक शिक्षा जीवन मूल्यों के लिए अहम - परियोजना प्रमुख - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

नैतिक शिक्षा जीवन मूल्यों के लिए अहम – परियोजना प्रमुख

बीजपुर/ विनोद गुप्त – सोन प्रभात

बीजपुर । डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में परियोजना प्रमुख पंकज मेंदीरत्ता एवं वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अनीता मेंदीरत्ता ने स्वामी दयानंद सरस्वती की दो सौवीं जयंती के अवसर पर वैदिक विधि-विधान से आयोजित हवन में यजमान के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर पूरा वातावरण वैदिक मंत्रों से गूंजायमान हो गया।

सर्वप्रथम एन सी सी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को सलामी देते हुए आगवानी की। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने बच्चों के स्काउट ताली के बीच पुष्पगुच्छ भेंट कर पंकज मेंदीरत्ता एवं श्रीमती अनीता मेंदीरत्ता का स्वागत किया। हवन के बाद सभागार में बैठे विद्यार्थियों के ऊपर फूलों की पंखुड़ियां डाल कर परियोजना प्रमुख ने आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात कक्षा- छठी और सातवीं की छात्राओं ने विशेष रूप से तन्वी, दृष्टि, खुशी, अंजलि, कृतिका , कक्षा प्रथम की छात्रा अनन्या पांडे, कशिश, कशफ आदि ने नृत्य के द्वारा सभी का मन मोह लिया। इसके बाद वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अनीता मेंदीरत्ता ने जेईई-मेन में सफलता हासिल कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्रों अंकित कुमार 98 परसेंटाइल, हर्ष यादव 97 परसेंटाइल, अख्तर रजा 92 परसेंटाइल, अविनाश मौर्या 89 परसेंटाइल, सौरभ कुमार 86 परसेंटाइल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को आई आई टी एडवांस में सफलता हासिल करने के लिए हौसला अफजाई करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सौ प्रतिशत वार्षिक उपस्थिति वाले छात्रों नीरज, रूही,आयुषी, खुशी , कामरान खान को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। अंत में जेम गर्ल्स और आश्रम से जुड़े बच्चों ने भी मैडम से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीमती अनीता मेंदीरत्ता ने अपने संबोधन में कहा कि नैतिक मूल्यों के बिना शिक्षा पूरी नहीं हो सकती। डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों के अनुशासन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अनुशासन हीं मनुष्य को महान बनाता है। इसलिए हमें जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन को अपनाना चाहिए ।

उन्होंने नैतिक शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा आगे भी विद्यालय में आने और बच्चों को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया। प्राचार्य राजकुमार ने मुख्य अतिथि श्री पंकज मेंदीरत्ता और विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनीता मेंदीरत्ता का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा दीक्षा दूबे ने किया पूरा विद्यालय परिवार हर्ष और उल्लास के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close