खनन क्षेत्र कनहर नदी दुद्धी में पिकनिक मनाना पड़ा भारी, युवक के डूबने की आशंका से बेचैन परिजन।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील के विंढमगंज थाना अन्तर्गत थाना क्षेत्र में भारी भरकम पोकलेन के मशीनों से नदी के बीच धारा में बालू का उत्खनन स्थानीय जनों के लिए मातम का सबक बन रहा है, ना यहां के लोगों को अपने सपनों का घर बनाने के लिए बालू सस्ती दर पर मयस्सर हो सका और ना ही यहां के स्थानीय बालू पट्टेदार किसानों को जीवन स्तर में कोई बदलाव आ सका।
कनहर का पीला सोना अर्थात बालू से जनपद ही नहीं अपितु प्रदेश का कोना-कोना गुलजार हुआ l आज उसका एक और खामियांजा दोस्तों से पिकनिक मनाने गया महुली निवासी चंदन उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र दिवाकर गौंड अपने दोस्तों संग पिकनिक मनाने प्रकृति की हसीन वादियों जोरकहु के जंगल व पहाडों से घिरा डूमरा ग्राम पंचायत में कनहर नदी में पहुंचा। शाम चार बजे के करीब वह नदी में नहाने उतरा लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। दोस्तों की माने तो नहाने के दौरान युवक चंदन गहरे पानी में चला गया। काफी खोज बीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर दोस्तों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर देर शाम तक युवक की तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। वही सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी मय पुलिस आज सुबह से ही स्थानीय तैराक लोगों की मदद से नदी की बीच धार सहित कई जगहों पर तलाश जारी है मौके पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग जमे हुए हैं समाचार लिखे जाने तक उक्त डूबे हुए युवक का अभी तक पता नहीं चल सका था। इससे पूर्व भी खनन क्षेत्र में डूबने से मौत हो चुकी हैं।