gtag('config', 'UA-178504858-1'); बीजपुर-श्रीराम कथा की तैयारी पूरी कलश यात्रा और कथा प्रवचन गुरुवार कल से होगा आरम्भ - सोन प्रभात लाइव
अन्यआस-पासकला एवं साहित्यमुख्य समाचार

बीजपुर-श्रीराम कथा की तैयारी पूरी कलश यात्रा और कथा प्रवचन गुरुवार कल से होगा आरम्भ

बीजपुर/विनोद गुप्त/सोनप्रभात

अजीरेश्वर धाम जरहा में श्रीराम कथा और कलश यात्रा की तैयारी आज पूरी हो गयी। कलश शोभायात्रा गुरुवार कल सुबह 9 बजे नागेश्वर धाम सिंदूर से चल कर 12 बजे तक अजीरेश्वर धाम जरहा पहुचेंगी।ततपश्चात 4 बजे से शाम 7 बजे तक प्रख्यात कथा वाचिका पूज्य प्राची देवी जी के मुखार विंदु से श्रीराम कथा की वर्षा होगी।निर्धारित समय से पूर्व टेंट, तंबू ,स्वागतगेट, कलश, नारियल,आदि की तैयारी आयोजक मंडल द्वारा पूरी कर ली गयी है। अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के न्यास कर्ता श्री राजेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि कथा वाचिका पूज्य प्राची देवी सहित धर्म सन्देश टीवी चैनल की टीम लाइव प्रसारण के लिए समय से पूर्व जरहा अजीरेश्वर धाम में

पधार गयी हैं। नौ दिवसीय श्रीराम कथा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों सहित सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारी रात दिन मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। विशाल पंडाल में लगभग दस हजार श्रोताओं को बैठने की उत्तम ब्यवस्था की गई है।पंडाल में दो हजार कुर्सी भी लगवाया गया है।समूचे कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए रुद्र एग्रो इंडस्ट्रीज बैढन एंव बघेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मुखिया एंव

कार्यक्रम के प्रायोजक श्री राजेन्द्र सिंह बघेल स्वयं पदाधिकारियों संग समय समय पर बैठक कर प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। आयोजक मंडल ने क्षेत्र के समस्त कथा प्रेमियों, कथा श्रोताभक्तों से विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग समय से पधार कर कलश शोभायात्रा में शामिल होते हुए श्रीराम कथा की अमृतवाणी को श्रवण कर जीवन को सफल बनायें।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close